Viral Video युवती के साथ दो कॉन्स्टेबल अभद्र वीडियो : दोनों को सस्पेंड किया गया

राजस्थान के उदयपुर के लसाड़िया थाने के कॉन्स्टेबल सुरेंद्रसिंह जाट और गोगुंदा थाने के जवान लोकेश कुमार लांबा को निलंबित किया गया। दोनो का एक युवती संग अभद्र वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान पुलिस एक बार फिर शर्मसार हो गई है। उदयपुर के लसाड़िया थाने के कॉन्स्टेबल सुरेंद्रसिंह जाट और गोगुंदा थाने के जवान लोकेश कुमार लांबा को निलंबित किया गया। एसपी विकास शर्मा के आदेश में इस बात का हवाला नहीं है कि इन्हें क्यों निलंबित किया है। आदेश में दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अपेक्षित बताई है। दूसरी ओर, इसके पीछे एक वीडियो को कारण बताया जा रहा है।

इस वीडियों में एक महिला और एक व्यक्ति होटल के एक वातानुकूलित कमरे में लेटे हैं. जिसमें महिला लेटी है और एक व्यक्ति उसके कमर पर सर रखकर लेटा है. वहीं पर दो युवक (राजस्थान पुलिस के जवान) उसके साथ बातचीत करते हुए उसका वीडियो बना रहे हैं. वीडियों के अनुसार महिला वीडियो बना रहे व्यक्ति से भली भांति परिचित लग रही है. हालांकि महिला के ऊपर लेटा व्यक्ति नशे में लग रहा है. जैसे ही महिला के ऊपर लेटे व्यक्ति को उसके वीडियो बनाए जाने का संज्ञान होता है तब वो हथेली से अपना मुंह छिपाते हुए दिख रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने दोनों कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

जवान सुरेंद्र इससे पहले भूपालपुरा थाने में तैनात था। यहां भी एक युवती ने उसकी नीयत पर शक सवाल उठाते हुए एसपी से शिकायत की थी। उस समय भी एसपी ने आनन-फान में 16 दिसंबर 2022 को आदेश जारी कर उस लसाड़िया थाने में लगाया था। फिलहाल इस मामले की भी जांच चल रही है।