पिलानी पुलिस ने युवती से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
Jhunjhunu News पुलिस ने आरोपी बलराज को किया गिरफ्तार, आरोपी को हरियाणा के बाढड़ा से किया गिरफ्तार, चिड़ावा डीवाईएसपी सुरेश शर्मा ने दी जानकारी
पुलिस के अनुसार मामला दर्ज करवाया गया था कि एक युवती 26 मई को तालाब स्टेंड पर खड़ी थी।
तभी बलराज आया व उसको गाडी से घर छोड़ने के बहाने गाडी मे बैठाकर उसके साथ मारपीट की तथा सुनसान कमरे मे ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया
पुलिस ने मामला दर्ज कर बाढड़ा निवासी बलराज पुत्र उमेद सिंह मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया।
झुंझुनूं जिले की दिनभर की बड़ी खबरें
बुधवार से इन स्थानों पर लगेंगे महंगाई राहत कैम्प
झुंझुनूं न्यूज : राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत बुधवार से विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि 31 मई तथा 1 जून को खेतड़ी ब्लॉक के गाडराटा एवं संजय नगर में, मंडावा के मेहरादासी में, पिलानी के दूधवा में, झुंझुनू के उदावास में, बुहाना के रायपुर अहिरान में, उदयपुरवाटी के केड़ में, चिड़ावा के लाम्बा गोठड़ा में, सूरजगढ़ के लोटिया में, सिंघाना के डूमोली कलां में, अलसीसर के कंकडेउ कलां में, नवलगढ़ के पबाना एवं घोड़ीवारा खुर्द में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार नगर पालिका पिलानी के वार्ड 17 का शिविर सुनारो की धर्मशाला पिलानी में, बिसाउ नगर पालिका के वार्ड 15 का शिविर इस्लामिया मदरसा में, मडावा के वार्ड 16 का शिविर रैगरान संस्थान में, नवलगढ़ नगर पालिका के वार्ड 16 का शिविर टैगोर समर्ति भवन में तथा वार्ड 44 का शिविर ड्रीमजोन प्ले स्कूल में, उदयपुरवाटी के वार्ड 17 का शिविर रा. बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में, खेतड़ी के वार्ड 17 का शिविर पुराना उपकोष कार्यालय परिसर में, नगर परिषद झुंझुनू के वार्ड 31 का शिविर मोहल्ला रैगरान उच्च प्राथमिक स्कूल में तथा वार्ड 32 का शिविर अल मदनी स्कूल कर्बला के पास में, नगर पालिका सूरजगढ़ के वार्ड 17 का शिविर नगर पालिका भवन में, विद्या विहार पिलानी के वार्ड 17 का शिविर टैगोर आईटी आई विद्या विहार में, बगड़ नगर पालिका के वार्ड 17 का शिविर रामलीला मैदान में, चिड़ावा नगर पालिका के वार्ड 16 का शिविर सेखसरिया स्कूल चिड़ावा में, मुकुन्दगढ़ के वार्ड 17 का शिविर घुवालेवाला धर्मशाला में एवं गुढ़ा गोड़जी नगरपालिका के वार्ड 12 का कैंप धर्मशाला घूमचक्कर गुढ़ागौड़जी में आयोजित किये जायेगे।
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में विशेष लोक अदालत बुधवार 31 मई को
झुंझुनूं 30 मई। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में महिने के अन्तिम बुधवार को लगने वाली विशेष लोक अदालत 31 मई को लगेगी। जानकारी देते हुए जिला आयोग की सदस्या नीतू सैनी ने बताया कि विद्युत, जलदाय, बैंक, बीमा, हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट्स इत्यादि के लम्बित परिवादो एवं प्रार्थना पत्रों पर उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज मील के नेतृत्व में सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों में आपसी समझाइश करवा कर लोक अदालत की पवित्र भावना के अनुसार परिवादों का निस्तारण किया जायेगा। विशेष लोक अदालत में विद्युत विभाग की ओर से एक्सईएन अमर सिंह एवं विधि अधिकारी डॉ प्रज्ञ कुल्हार और अन्य विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।