Accident News श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरी
: 8 लोगों की मौत, करीब 24 श्रद्धालु घायल

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरी
: 8 लोगों की मौत, करीब 24 श्रद्धालु घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

गुढ़ागौड़जी: मनसा माता की पहाड़ियों में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने का मामला

हादसे में 8 लोगों की हुई मौत, सैकड़ों फीट नीचे गड्ढे में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, हादसे में 2 दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं हुए है घायल, मनसा माता के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु, राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा का नौकुंडीय यज्ञ तथा मूर्ति स्थापना का चल रहा है कार्यक्रम

गंभीर घायलों को उदयपुरवाटी के अस्पताल से किया सीकर व झुंझुनूं रैफर, पुलिस ने शवों को रखवाया मोर्चरी में, पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मौके पर, मनसा माता की पहाड़ियों में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर जा रहे थे घर, पापड़ा पंचायत के जगदीशपुरा के बताए जा रहे हैं श्रद्धालु

घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल व अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ मौके पर पहुंचे। जिला कलेक्टर डॉ खुशाल ने बताया कि यह बहुत ही दुखद घटना है, लेकिन समय रहते प्रशासन ने एंबुलेंस तथा एक्स्ट्रा मेडिकल टीमें गठित कर घायलों का उपचार शुरू कर दिया है। प्राथमिक रूप से सामने आया है की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार व प्रशासन की ओर से हर संभव मदद करवाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त इस प्रकरण की जांच भी करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं व सीकर दोनों जगह प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है, जिससे घायलों को उचित उपचार मिल सके।

घटनास्थल पर गंभीर घायलों को सीएचसी उदयपुरवाटी में प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं कुछ घायलों को सीएचसी पौंख में प्राथमिक उपचार दिया गया । प्राथमिक उपचार के बाद 10 घायलों को बीडीके अस्पताल झुंझुनू रेफर किया गया। वहीं 14 घायलों को सीकर रेफर किया गया । घायलों को प्राथमिक उपचार देने के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल्स की एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का भी उपयोग किया गया । सड़क दुर्घटना में घायल घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराने के लिए बीडीके हॉस्पिटल में 10 डॉक्टर्स की टीम तैयार की गई ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क हादसे पर जताया दुख, PM राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख का मुआवजा, घायलों को 50 हज़ार के मुआवजे का किया ऐलान

झुंझुनू जिले की दिनभर की बड़ी खबरें

जिला कलक्टर ने मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

झुंझुनू, 29 मई। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बन रही मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के प्रोजेक्ट के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। इसी दौरान उन्होंने बीडीके अस्पताल परिसर में बन रहे मेडिकल अस्पताल की बिल्डिंग का निरीक्षण किया एवं गुणवत्ता जांच रजिस्ट्रर एवं अन्य दस्तावेजों की भी जांच की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता निरीक्षण एवं कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समसपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्टल्स के भवन निर्माण का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ सहित प्रोजेक्ट से जुड़े संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

परिवहन राज्य मंत्री ने सोलाना के कैम्प का किया निरीक्षण

झुंझुनू, 29 मई। परिवहन राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने सोमवार को चिड़ावा पंचायत समिति के सोलाना ग्राम पंचायत में आयोजित मंहगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान का औचक निरीक्षण किया। राज्य मंत्री ओला ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी पात्रता के अनुसार सरकार की योजनाओं का लाभ ले और मंहगाई से राहत पाएं। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह अच्छी पहल की है कि गांव की चौपाल पर ही गांव के लोगों की समस्याओं का समाधान हो रहा है। उन्होंने जिले में 65 प्रतिशत रजिस्टे्रशन होने पर खुशी व्यक्त की और अधिकारियों से इसमें ओर इजाफा करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया। इस दौरान परिवहन मंत्री ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड का भी वितरण किया। शिविर में चिड़ावा एसडीएम संदीप चौधरी भी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने राणासर एवं तोगड़ा के शिविरों का किया निरीक्षण

झुंझुनू, 29 मई। जिले में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैम्प के शिविरों में आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। एक ही जगह एक ही जनआधार नम्बर से 10 योजनाओं तक का लाभ अपने आप में अनूठा है। शिविरों की व्यवस्थाओं का स्वयं जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है। सोमवार को जिला कलक्टर ने नवलगढ़ ब्लॉक के राणासर एवं तोगड़ा में आयोजित महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण कया। इस दौरान उन्होंने शिविर में लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरित किए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक इस शिविर में अपना रजिस्टे्रशन करवाएं और अन्य प्रशासनिक स्तर के कार्य भी प्रशासन गांवों के संग अभियान में करवा सकते है। जिला कलक्टर ने इस दौरान राणासर के आंगनबाड़ी केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने सैनेटरी नेपकिन, पोषाहार की आपूर्ति एवं उसके वितरण की भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान नवलगढ़ एसडीएम सुमन सोनल भी मौजूद रही।

खेतड़ी ब्लॉक के 51 ईमित्र कियोस्क का हुआ निरीक्षण

झुंझुनू, 29 मई। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग खेतडी के प्रोग्रामर के निर्देशन में गठित दल द्वारा उपखंड क्षेत्र खेतड़ी के 51 ईमित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान ईमित्र कियोस्क राकेश कुमार, हर्ष ईमित्र ठाठवाड़ी के द्वारा ईमित्र निर्धारित स्थान पर संचालित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस तथा ग्राम पंचायत सेफरागुवार में संचालित ईमित्र कियोस्क बजरंग लाल योगी को अनियमितता की शिकायतें मिलने के कारण स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। यह जानकारी ब्लॉक प्रोग्रामर घनश्याम सैनी ने दी।