OPJS University कि ओर से स्वागत

ओपीजेएस यूनिवर्सिटी पहुंचे भिवानी हरियाणा के प्रख्यात संत श्री माई महाराज व भाजपा के वरिष्ट नेता महेस बसावतिया का डॉ जोगेंद्र सिंह ने किया स्वागत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

रावतसर कुंजला में स्थिति ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में माई जी महाराज पहुंचे।इस मौके पर ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के फाउंडर डॉ जोगेंद्र सिंह ने माई जी महाराज का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया और शोल और फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया।

यूनिवर्सिटी के फाउंडर डॉ जोगेंद्र सिंह ने माई जी महाराज को यूनिवर्सिटी के मंदिर, लाईब्रेरी, मुथ कोर्ट,पीएचडी डिपार्टमेंट, ओपीजेएस अस्पताल, ओपीजेएस दून स्कूल, ओपीजेएस के इंडो स्टेडियम,ऑडिटोरियम हॉल का निरीक्षण करवाया।वही इस मौके पर माई जी महाराज ने फाउंडर डॉ जोगेंद्र सिंह की जमकर तारीफ की और कहा कि जिस तरीके से शिक्षा के क्षेत्र में डॉ जोगेंद्र सिंह काम कर रहे है वो सराहनीय कदम है ।क्योंकि शिक्षा वो माध्यम होता है जिससे एक स्वस्छ समाज और एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है। वही माई जी महाराज के साथ आए मुरली केडिया को भी डॉ जोगेंद्र सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस मौके पर ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ रुपेंद्र सिंह उदावत भी मौजूद रहे