झुंझुनू। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर झुंझुनू इकाई द्वारा बुधवार को कार्रवाई करते हुये रामसिंह अधिशासी अभियंता, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी खण्ड खेतड़ी, जिला झुंझुनू को उसकी पत्नी इन्द्रा सहित परिवादी से 60 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की झुंझुनू इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके द्वारा करवाये गये विभिन्न कार्यों के 5 लाख 54 हजार रुपये के बकाया बिलों के भुगतान की एवज में रामसिंह अधिशासी अभियंता, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी खण्ड खेतड़ी जिला झुंझुनू द्वारा कमीशन के रूप में बिल पास करने के लिए 70 हजार रुपए मांगे थे। इसके बाद 60 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। शिकायत के बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए एक्सईएन को पिलानी में उनके घर से गिरफ्तार किया है।