मुकुंदगढ़ बाइपास पर कसेरू चौराहे के निकट बुधवार देर शाम दो बाईक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई,
जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गंभीर हालत में घायलों को नवलगढ़ से सीकर रैफर कर दिया गया।
मुकुंदगढ़ के थानाधिकारी रामस्वरूप बराला ने बताया कि चूड़ी चतरपुरा निवासी प्रदीप जांगिड़ (50) बाइक से नवलगढ़ से मुकुंदगढ़ की ओर आ रहा था।
सामने से दूसरी बाइक पर नवलड़ी निवासी कमलेश सैनी (25) और कैलाश मेघवाल (23) बाइक से झुंझुनूं की ओर से आ रहे थे। बाइपास पर कसेरू चौराहे के निकट दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई। घायलों को नवलगढ़ उपजिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रदीप जांगिड़ को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं कमलेश व कैलाश को हालत गंभीर होने पर सीकर रैफर कर दिया गया।