COVID BOOSTER DOSE विदेश यात्रा पर जा रहे लाभार्थियों को प्रिकॉशन डोज के लिए दी छुट

विदेश यात्रा पर जा रहे लाभार्थियों को प्रिकॉशन डोज के लिए दी छुट

झुंझुनूं 19 मई। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा. दयानन्द सिंह ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियो को द्वितीय डोज लगने के 9 माह पूर्ण होने पर प्रिकॉशन डोज लगाने हेतु निर्देश दिए गए थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

लेकिन अब 18 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को जो विदेश यात्रा पर अध्ययन के लिये, रोजगार के लिये, व्यापारिक गतिविधियो के लिये, खेल कुद टूर्नामेन्ट व गतिविधियों में भाग लेने के लिये, भारत सरकार के ऑफिसियल डेलिगेशन की विभिन्न प्रकार की मिटिंगों के लिए विदेश यात्रा पर जाते है तो उसे प्रिकॉशन डोज, द्वितीय डोज लेने के 9 माह के अन्तराल के स्थान पर 3 माह के अन्तराल पर दिये जाने के निर्देश दिए गए है।

इस सुविधा का लाभ लेने के लिये कोविन सॉफ्टवेयर में किसी भी प्रकार के वीजा, यात्र, दस्तावेज, अन्तर्राष्टीय यात्र करने का प्रमाण इत्यादि अपलोड करने की आवश्यकता नही है।

हैल्थ केयर वर्कर, फ्रन्टलाइन वर्कर, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियो को सरकारी कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र पर निःशुल्क एवं निजी कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र पर सशुल्क प्रिकॉशन डोज प्रदान की जानी है।

18 से 59 वर्ष के आयु के लाभार्थियो को निजी कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रो पर सशुल्क प्रिकॉशन डोज प्रदान की जानी है। इस आयु वर्ग के कोविड वैक्सीनेशन प्रिकॉशन डोज के लिये शेष दिशा निर्देश यथावत रहेंगे।