Jhunjhunu News झुंझुनूं के एक युवक को वॉट्सऐप पर गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पैसे नहीं देने जान से मारने की धमकी दी गई है। मामला झुंझुनूं शहर का है।
रीको इलाके में महिला का शव मिलने से फैली सनसनी
कोतवाली एसएचओ पवन चौबे ने बताया-शहर के वार्ड 46 निवासी प्रवीण स्वामी ने थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 29 अक्टूबर को उसके वॉट्सऐप पर कॉल आया। खुद को रोहित गोदारा गैंग का सदस्य बताते हुए अपना नाम वीरेंद्र चारण बताया।
5 दिन में डिमांड पूरी नहीं करने पर परिवार सहित जान से मारने की दी धमकी, शहर के वार्ड 46 निवासी प्रवीण स्वामी ने थाने में दी रिपोर्ट, गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से दी गई पीड़ित को धमकी