Zam Zam Hospital Jhunjhunu जमजम अस्पताल में मरीजो के जीवन के साथ किया जा रहा था खिलवाड़
झुंझुनूं: बिना डॉक्टर के चल रहा था अफसाना जोहड़ के पास अस्पताल, नर्सिंगकर्मी ओर एएनएम कर रहे थे अस्पताल में मरीजो का इलाज, स्वास्थ्य और औषधि नियंत्रक विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग व औषधी नियंत्रक की टीम ने झुंझुनूं शहर में एक अस्पताल पर कार्रवाई की। हॉस्पिटल बिना एलोपैथिक डॉक्टर के चल रहा था।
CMHO डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि झुंझुनूं शहर में दीनदयाल नगर में जम जम नाम से एक अस्पताल अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है। सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग व औषधी नियंत्रक की टीम निरीक्षण करने गई थी।
जांच की की तो सामने आया कि अस्पताल बिना एलोपैथिक डॉक्टर के चलाया जा रहा है। मौके पर एक बीएससी नर्सिंग कर्मी व एएनएम मिला, जो अस्पताल को चला रहे थे। उपकरण व कागजात जब्त किए है। औषधि नियंत्रक की ओर से मेडिकल की दवाइयों को सीज किया गया है। अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा रहे है।