17 में से 14 बाइक बरामद
पूछताछ के दौरान यश ने फतहनगर उदयपुर निवासी गौरव पुत्र सुरेश और रेलमगरा राजसमंद निवासी अंकित पुत्र गोपाल गर्ग और अपने चार नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर सदर थाना क्षेत्र से 4, कोतवाली थाना क्षेत्र से 1, गंगरार से 1, उदयपुर से 2, भीलवाड़ा से 2, राजसमंद से 3, कपासन से 2 और नीमच से 2 यानी टोटल 17 बाइक चोरी करना स्वीकार किया। इनमें से पुलिस ने 14 बाइक बरामद कर ली हैं। पुलिस ने इस मामले में यश के दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया और 4 नाबालिगों को डिटेन कर लिया। कार्रवाई वाली टीम में ASI अमर सिंह, कॉन्स्टेबल हेमेंद्र, राकेश कुमार, लक्ष्मण सिंह, हेमवृत, सुंदर पाल, दीपक कुमार, राजदीप शामिल थे। ASI अमर सिंह और कॉन्स्टेबल हेमेंद्र की अहम भूमिका रही।
स्कूल समय से ही थी नशे की लत
मुख्य आरोपी यश और एक नाबालिग सेंती के एक स्कूल में अलग-अलग क्लास में पढ़ते थे। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों गांजे का सेवन करने लगे। तंग आकर यश के घर वालों ने उसे घर से निकाल दिया। घर से निकलने के बाद यश और भी बुरी संगति में आ गया। साथ ही अलग-अलग अपराधियों के संपर्क में रहा। इस दौरान मौज शौक और नशे की लत को पूरा करने के लिए सब मिलकर बाइक चुराने का और अन्य चीजें चुराने का काम करने लगे।