जैसलमेर में सैलानी लपकों से परेशान: पहली महिला रिसोर्ट ऑपरेटर ने कलेक्टर को बताई सम की समस्याएं

Quiz banner

जैसलमेर की एकमात्र महिला रिसोर्ट ऑपरेटर नीमा शर्मा ने कलेक्टर टीना डाबी से मुलाकात कर अपने हाथ से कलेक्टर का बनाया स्कैच गिफ्ट किया। नीमा शर्मा ने कलेक्टर टीना डाबी से पर्यटन स्थल सम को लेकर चर्चा की। रिसोर्ट संचालकों को आ रही समस्याओं और दिक्कतों के साथ-साथ सैलानियों के लिए अन्य सुविधाओं को बढ़ाने पर चर्चा की। कलेक्टर ने उनको आश्वासन देते हुए बताया कि वे स्वयं सम इलाके का भ्रमण करेंगी और वहां आ रही सभी समस्याओं से रुबरू होंगी। उन्होंने नीमा शर्मा को स्कैच के लिए धन्यवाद दिया।

लपकों की समस्या से करवाया अवगत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सम सेंड ड्यून पर सेवन पाम रिसोर्ट ऑपरेटर नीमा शर्मा ने बुधवार को कलेक्टर से मुलाकात के दौरान सम में पेश आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सम व आस पास के रेत के धोरों की साफ सफाई, शिफ्टिंग सेंड ड्यून को बचाने के लिए पौधारोपण आदि करने के सुझाव दिए। उन्होंने कलेक्टर को सम में सैलानियों को परेशान करने वाले लपकों की मुख्य समस्या से उनको अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि लपकों की ओर से सैलानियों को परेशान करके जैसलमेर के पर्यटन की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है जिस पर तत्काल रोकथाम लगानी चाहिए। उन्होंने बताया कि पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है इसलिए लपकों पर लगाम अति आवश्यक हो गया है। इसके साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर भी चर्चा की गई।