झुंझुनूं : दिव्यांग जन चिकित्सकीय प्रमाणीकरण के लिए शिविर 8 सितम्बर से

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
भारत सरकार द्वारा दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम के तहत बनाए जा रहे यूडीआईडी कार्ड योजना के अन्तर्गत पंजीकृत विशेष योग्यजनों के मेडिकल बोर्ड से चिकित्सकीय प्रमाणीकरण के लिए जिले में ब्लॉकवार शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि यह शिविर सुबह 10 से सायं 5 बजे तक आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि बुहाना उपखण्ड का शिविर 8 सितम्बर को सीएचसी बुहाना में, चिड़ावा को शिविर 10 सितम्बर को सीएचसी चिड़ावा में, झुंझुनूं का शिविर 11 सितम्बर को सीएचसी बगड़ में तथा 14 सितम्बर को सीएचसी मण्डावा में, खेतड़ी का शिविर 15 सितम्बर को सीएचसी खेतड़ी में, मलसीसर का शिविर 17 को सीएचसी मलसीसर में, नवलगढ़ का शिविर 18 को एसडीएच नवलगढ़ में, सूरजगढ़ का शिविर 21 को सीएचसी सूरजगढ़ में तथा उदयपुरवाटी का शिविर 22 सितम्बर को सीएचसी उदयपुरवाटी में आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि बुहाना, चिड़ावा एवं बगड़ का रैफरल कैम्प 13 सितम्बर को, मण्डावा एवं खेतड़ी का 16 सितम्बर को, मलसीसर एवं नवलगढ़ का 20 सितम्बर को तथा सूरजगढ़ एवं उदयपुरवाटी का रैफरल कैम्प 23 सितम्बर को  जिला अस्पताल में आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा गत शिविरों में भी तकरीबन 1 हजार से अधिक प्रमाण पत्र जारी किए गए थे।

Leave a Comment