झुंझुनूं : बजरी के अवैध खनन को लेकर महिला की हत्या

बेटे ने ही अवैध खनन का विरोध करने पर की मां की हत्या, खनन माफियाओं के साथ मिलकर गाड़ी से कुचल कर की हत्या, उदयपुरवाटी-खेतड़ी की सीमा पर स्थित कांकरिया गांव का मामला
ग्राम काकरिया थाना खेतड़ी क्षेत्र का मामला दो भाइयों (शंकरलाल सैनी व रतनलाल सैनी) का आपसी जमीनी विवाद का मामला है। बजरी निकालने को लेकर हुए विवाद में आरोपी रतनलाल ने मोटरसाइकिल पर जा रहे अपने भाई, माता व पिता को थार जीप से टक्कर मारी। जिसमें सोनी देवी (60 वर्ष) की मृत्यु हो गई व शंकरलाल तथा पिता मुखराम घायल हो गये। घायलों को सीएचसी खेतड़ी में भर्ती करवाया गया है तथा मुल्जिमों की मांग कर रहे एकत्रित लोगों को पुलिस के द्वारा शांत किया जा रहा है। घटनास्थल पर पुलिस जाब्ता तैनात है व मामला अभी प्रक्रिया में है।
#Jhunjhunu #Jhunjhnu #झुंझुनूं #झुंझुनू
#Jhunjhununews  #jhunjhunuNews #BreakingNews #Jhunjhunuupdate
#Jhunjhunujhalak #Jhalkojhunjhunu
#JhunjhunuNewz

Leave a Comment