शेखावाटी में मानसून के दूसरे दौर में जमकर बारिश हो रही है। तेज बारिश के चलते झुंझुनूं जिले में सड़कों के हाल बेहाल है। आज जिला मुख्यालय स्थित हाउसिंग बोर्ड इलाके में स्थित जेबी शाह कॉलेज के पास पानी से भरे बड़े गड्ढे में स्कूल के बच्चों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी। सड़क पर बच्चों से भरी बस को फंसा देख कर तुरंत स्थानीय लोगों ने मदद की और सभी बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। व इसके बारे में स्कूल प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना के बाद स्कूल प्रशासन ने स्कूल के टैम्पो से बच्चों को स्कूल पहुंचाया। गनीमत रही कि बस में सवार किसी भी बच्चे के चोट नही आई। सड़क पर गड्ढे में फंसी बस को जेसीबी द्वारा बाहर निकलवाया गया।
एलएनटी ने किए गड्ढे, नही भर पाई नगर परिषद
बारिश के मौसम में रोज नगर परिषद के कामों की पोल खुल रही है। झुंझुनूं में तेज बारिश के बाद कई जगह सड़कों पर पानी इकट्ठा हो गया है। कई जगह सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गए हैं। जिसके चलते आये दिन कई दुर्घटनाएं हो रही है। खास तौर पर दो पहिया वाहन चालकों को खासा परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगो का कहना है कि सड़कों पर गड्ढे एलएनटी के द्वारा बनाये गए थे जिसे नगर परिषद झुंझुनूं द्वारा सही तरीके से रिपेयर नहीं किया गया था। इसी के चलते बरसात का पानी गड्ढों में गया और सड़क धंस गयी जिससे कई बड़े गड्ढे हो गए। तथा कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर परिषद कोई सुध नही ले रहा है।