पार्वती नदी में बही महिला का नहीं लगा सुराग: MP और राजस्थान की SDRF की टीमें कर रही सर्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
बारां के छबड़ा थाना क्षेत्र में मध्यप्रदेश सीमा पर पार्वती नदी में बही महिला का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा।

बारां के छबड़ा थाना क्षेत्र में मध्यप्रदेश सीमा पर पार्वती नदी की पुलिया पर मंगलवार शाम को एक बाइक असंतुलित होने से सवार महिला नदी में गिरने से तेज बहाव में बह गई थी। महिला की तलाश में MP और राजस्थान की SDRF की टीम जुटी रही, लेकिन महिला का बुधवार को दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा।

SDRF टीम प्रभारी बद्रीलाल ने बताया कि चौकी गांव निवासी राजपाल यादव तथा उसकी पत्नी प्रीति बाई (22) मंगलवार को मध्य प्रदेश के गुना की ओर से धार्मिक स्थल से दर्शन कर अपने गांव की ओर लौट रहे थे। दोपहर करीब 2 बजे उनकी बाइक को पीछे से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक असंतुलित हो गई। इससे प्रीति बाई पार्वती नदी में गिर गई। उसका पति राजपाल बाइक से दबकर पुलिया पर ही रह गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलने पर SDRF की टीमें बारां और समीपवर्ती एमपी से भी पहुंच गई। टीम ने बुधवार को सुबह से ही सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन शाम तक भी महिला का सुराग नहीं लग सका। नदी में बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू टीम को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया पर लंबे समय से सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त थी, लेकिन दोनों ही राज्यों के प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया।