पुलिस प्राइड अवार्ड में 28 जांबाज कार्मिक सम्मानित: कलेक्टर बोले- हर जिम्मेदार इंसान को जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहिए

पुलिस प्राइड अवार्ड प्रोग्राम में जांबाज अफसर व जवानों को सम्मानित कर बढ़ाया हौंसला।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

दैनिक भास्कर ने पुलिस विभाग के 28 जांबाज अफसर और जवानों को सम्मानित किया गया। पुलिस प्राइड अवार्ड प्रोग्राम में जिला कलेक्टर लोकबंधु, एसपी दीपक भार्गव, एडीएम उम्मेदसिंह रतनू्, एएसपी नरपतसिंह मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ने सभी जांबाज अफसर व जवानों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया। कलेक्टर ने दैनिक भास्कर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन व पुलिस का नेगेटिव साइड को छोड़कर सराहना व मोटिवेट किया है। प्रशासन व पुलिस के सामने अनेक चुनौतियां होती है उसमें अच्छा काम करके दिखाते है। कांस्टेबल से लेकर हर जिम्मेदार इंसान को अपनी जिम्मेदारी से काम करना चाहिए।

यह जिले के 28 जांबाज अफसर व जवान।

यह जिले के 28 जांबाज अफसर व जवान।

कैलाश इंटरनेशनल होटल में आयोजित प्रोग्राम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित किया गया। इसके बाद टीटी पब्लिक स्कूल की बच्चियों ने सांस्कृतिक नृत्य किया। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय कलाकार फकीरा खान ने सुफी व राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति दी। इसके बाद जांबाज अफसर व जवानों को प्रशस्ति पत्र व मोमोट देकर सम्मान किया गया।

टीटी पब्लिक स्कूल की बच्चियों ने दी सांस्कृति प्रस्तुति।

टीटी पब्लिक स्कूल की बच्चियों ने दी सांस्कृति प्रस्तुति।

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि सम्मानित होने वाले अफसर व जवान साझा करे की उनको किसी कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। इससे अन्य पुलिस व अन्य कार्मिकों को भी पता चलेगा और जिससे सबमें अच्छा मैसेज जाएगा। किसी भी फिल्ड का कर्मचारी हो अगर अपने फिल्ड में अच्छा कार्य करता है तो उसकी सराहना व मोटिवेट किया जाता है।

बालोतरा सीआई बाबूलाल को सम्मानित करते कलेक्टर।

बालोतरा सीआई बाबूलाल को सम्मानित करते कलेक्टर।

एसपी दीपक भार्गव अपने संबोधन में कहा कि मूलभूत आवश्यकताओं में रोटी, कपड़ा, मकान सहित सिक्योरिटी होती है। फिर अन्य नीड होती थी मोटिवेट की। भास्कर टीम ने इस प्रोग्राम मे जरिए पुलिस की मोटिवेट नीड को पूरा किया है। पूरी टीम को साधुवाद व धन्यवाद देता हूं।

एसपी ने ट्रैफिक कांस्टेबल को गुलदस्ता किया भेंट

एसपी दीपक भार्गव ने बालोतरा ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल तुलसाराम द्वारा बालोतरा में अपनी ड्यूटी बेहतरीन तरीके से करने पर अलग से गुलदस्ता भेंट करके हौंसला अफजाई की गई। वहीं एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि जिले भर के अफसर व जवान अच्छा काम कर रहे है।

एसपी दीपक भार्गव ने बालोतरा ट्रेफिक पुलिस कांस्टेबल तुलसाराम को गुलदस्ता देकर बढ़ाया हौंसला।

एसपी दीपक भार्गव ने बालोतरा ट्रेफिक पुलिस कांस्टेबल तुलसाराम को गुलदस्ता देकर बढ़ाया हौंसला।

जिले के 28 कार्मिक हुए सम्मानित

पुलिस प्राइड अवार्ड प्रोग्राम में पुलिस थाना सदर थानाधिकारी अनिल कुमार, सेड़वा थाना से कांस्टेबल प्रभुराम, सिटी कोतवाली से हैड कांस्टेबल पदमपुरी, बालोतरा वृत्त पुलिस उप अधीक्षक धनफूल मीणा, नागाणा थाना अधिकारी नरपत दान, नागाणा थाना से हैड कांस्टेबल निम्बाराम, नागाणा थाना से कांस्टेबल उदाराम, बालोतरा थानाधिकारी बाबूलाल, सिटी कोतवाली कांस्टेबल अर्जुन सिंह, थाना मंडली से कांस्टेबल कानाराम, बालोतरा थाना से कांस्टेबल उदयसिंह, रागेश्वरी थाना से कांस्टेबल प्रवीण कुमार, ग्रामीण थाना बाड़मेर से कांस्टेबल हनुमानराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कांस्टेबल किशनलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हैड कांस्टेबल हनवंताराम, साइबर सैल बाड़मेर से हैड कांस्टेबल महिपालसिंह, अपराध शाखा कार्यालय से एएसआई रीडर नरपत दान, पुलिस नियंत्रण कक्ष से कांस्टेबल रूपाराम, सदर थाना एएसआई शेराराम, वृत्त कार्यालय चौहटन से महिला कांस्टेबल मांगी, एंटी रोमियो टीम महिला कांस्टेबल जीयों, मिरगों गज्जु, एमओबी टीम की महिला कांस्टेबल राजेश, लेहरों, यातायात प्रभारी बाड़मेर डिंपल कंवर, बालोतरा यातायात शाखा से कांस्टेबल तुलछाराम, लाइन ऑफिसर पुलिस लाइन से एएसआई दीपाराम को सम्मानित किया गया।

इन संस्थाओं का रहा सहयोग

यह अवार्ड समारोह शहर की प्रमुख संस्थाओं में मुख्य प्रायोजक मैसर्स तनसिंह चौहान, वारी सोलर, श्री जसमतिया ज्वैलर्स, अमृतलाल खत्री, होटल कैलाश इंटरनेशनल, बीएम अग्रवाल, विष्णुप्रकाश पुंगलिया, मांगता ग्रेनाइट एसोसिएशन, घाटी चाय, विरात्रा बिल्डर्स बाड़मेर, भंवरू कंस्ट्रक्शन कम्पनी, केआरसीआईसी इलेक्ट्रोमेक प्रालि., लेखराज चिमनीराम, पूर्णिमा क्रेशर कंपनी महाबार, जीएम स्विच गणेश इलेक्ट्रिक जोन, जेल वाइब्स कैफे, जसराज दहिया फोटो स्टूडियो के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।