रेलवे की नई पहल: स्टेशनों पर अब यात्रियों को कुल्हड़ में मिलेगी चाय

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के स्टेशनों पर अब कुल्लड़ में चाय दी जाएगी। जोधपुर मंडल के सात स्टेशनों की खानपान इकाइयों पर पेपर कप के साथ.साथ अब कुल्लड़ वाली चाय भी मिलेगी। इसकी प्रमुख वजह खाद सामग्रियों की बिक्री के लिए पर्यावरण अनुकूल उत्पादों को तरजीह देने के प्रयास है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के निर्देशन में जोधपुर मंडल के साथ स्टेशनों जिसमें जोधपुर, पाली, मारवाड़, बाड़मेर, नागौर, जैसलमेर, भगत की कोठी और लूणी स्टेशनों पर कुल्हड़ में चाय उपलब्ध करवाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर पर्यावरण अनुकूल खानपान उत्पादों का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। साथ ही स्टेशनों पर अधिक से अधिक मिट्टी के बर्तनों का उपयोग किया जाए, ताकि स्वच्छता के साथ पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सके। वर्तमान में स्टेशनों पर पेपर कप व कुल्लड़ दोनों में से किसी में यात्रियों की मांग के अनुसार चाय सर्व की जाएगी। यात्री अब मंडल के अतिरिक्त 7 स्टेशनों पर भी कुल्हड़ में चाय पीने का आनंद ले सकेंगे।

इन स्टेशनों पर जल्द शुरू होगी कुल्हड़ की चाय

मेड़ता रोड, डेगाना, डीडवाना, सुजानगढ़, मकराना, फलोदी और समदड़ी स्टेशनों पर शीघ्र ही कुल्हड़ में चाय उपलब्ध करवाई जाएगी।