सट्टे की खाईवाली करते आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा, सट्‌टा राशि 17 हजार 520 रुपए जब्त

Quiz banner

झालावाड़ शहर की कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईवाली करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झालावाड़ शहर की कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईवाली करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबिश देकर कॉलोनी से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने सट्टा राशि 17 हजार 520 रुपए नकद बरामद किए।

SP ऋचा तोमर ने बताया कि झालावाड़ में जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कोतवाली टीम ने लगातार निगरानी और सूचना तंत्र का नेटवर्क स्थापित कर खण्डिया कालोनी में सट्टे की खाईवाली करते हुए आरोपी कालू लाल पुत्र बिरधी लाल कुम्हार निवासी खण्डिया कॉलोनी को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से सट्टा राशि 17 हजार 520 रुपए नकद और सट्टा उपकरण सामग्री सहित जब्त की है।

अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर सट्टा नेटवर्क के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। गठित विशेष टीम में थानाधिकारी बलवीर सिंह, एएसआई राजेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल कमरूददीन, रामरतन, राजेश स्वामी, श्यामलाल, चन्द्रशेखर भी मौजूद रहे।