झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बे में बाइपास से खेतों तक जाने वाले आम रास्ते पर बारिश का पानी भरने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बे में बाइपास से खेतों तक जाने वाले आम रास्ते पर बारिश का पानी भरने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। किसानों ने इस समस्या के समाधान के लिए ग्राम पंचायत और तहसीलदार से गुहार लगाई है।
किसान रामलाल, राजाराम, रत्तीराम, मधुसूदन, लोकेश, सत्यनारायण, प्रहलादसिंह सहित दर्जनों किसानों ने बताया आम रास्ते पर करीब 50 से 60 किसान निकलते हैं। ऐसे में बरसाती पानी भर जाने के कारण खेतों पर जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही खेतों की हकाई, जुताई व अन्य कार्य के लिए भी ट्रैक्टर व अन्य कृषि साधन नहीं पहुंच पा रहे हैं। न ही हमारे पालतू जानवर को खेतों पर ले जा सकते हैं। बरसाती नाले में कहीं जहरीले जीव जंतुओं का डर भी किसानों को बना हुआ है। बाईपास से जगन्नाथ के खेत तक रास्ते में बड़ी-बड़ी कंटिली झाडि़यां भी उगी हुई हैं। इससे किसानों को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर किसानों ने ग्राम पंचायत और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर आम रास्ते में भरे बरसाती पानी की निकासी की मांग की। नायब तहसीलदार शिव सिंह जादौन ने बताया कि पटवारी ओर कानूनगो को मौका देखने तथा ग्राम पंचायत की सहायता से आम रास्ते पर भरे पानी का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा।
अब तक 298.27MM बारिश
झालावाड़ जिले की औसत बारिश 900MM की तुलना में जिले में 15 जून से अब तक कुल 298.27MM बारिश हुई है। बुधवार को शाम 4 बजे तक झालावाड़ शहर में 5.6MM बारिश हुई है। सबसे अधिक जिले के डग में 140MM बारिश हुई। वहीं, सबसे कम पचपहाड़ क्षेत्र में 2MM बारिश हुई। इसी प्रकार झालरापाटन स्थित कालीसिंध बांध से एक गेट खोलकर 52.14 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। यह गेट सुबह से अब तक खुला हुआ है। अकलेरा क्षेत्र में स्थित छापी बांध में 7.80 मीटर भरा हुआ है। इसकी भराव क्षमता 38. 30 मिलियन क्यूसेक है।