डकैती की तैयारी कर योजना बनाते हुये 03 आरोपी गिरफ्तार, 06 पिस्टल बरामद

डकैती की तैयारी व प्रयोजन से एकत्रित 03 मुलजिमान गिरफ्तार, 06 पिस्टल व 06 जिन्दा कारतुस एवं 04 खाली कारतुस,एक अतिरिक्त मैगजीन और एक मोटरसाईकिल मौके से बरामद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

दिनांक 01.12.2022 को कार्यवाही करते हुये डकैती की तैयारी कर योजना बनाते हुये 03 मुलजिमान 1. जयंत उर्फ देवा पुत्र श्री बाबुलाल जाति मेघवाल उम्र 27 वर्ष निवासी हनुमानपुरा पुलिस थाना सदर झुंझुनू 2. महिपाल मेघवाल पुत्र श्री लिछमणराम जाति मेघवाल उम्र 29 वर्ष निवासी मुरीवास(उदावास) पुलिस थाना सदर झुंझुंनू 3. सुनील गुर्जर पुत्र श्री लीलाधर जाति गुर्जर उम्र 30 वर्ष निवासी केशरीपुरा पुलिस थाना गुढ़ा गौड़जी जिला झुंझुनू राज० को गिरफ्तार कर 6 पिस्टल और 6 जिन्दा कारतूस व चार खाली कारतुस तथा एक अतिरिक्त मैगजीन और वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल बरामद कर अभियोग संख्या 226 / 2022 धारा 399,402 भा.द.स. 1880 व 3 / 25 ( 16 ) (a)) तथा 6/25 (1) (D) आयुध अधिनियम 1959 थाना मुकुन्दगढ़ में दर्ज किया गया।

टीम कार्यवाही विवरण:- दिनांक 01.12.2022 को दौराने ईलाका गश्त गठित टीम में कार्यरत हैड कानि० श्री दामोदर प्रसाद न० 127 को मुखबीर खास से गोपनीय सूचना मिली कि पुलिस थाना मुकुन्दगढ़ के पास स्थित चौराहा से रेल्वे लाइन अण्डरपास को जाने वाले रास्ते पर रेल्वे लाइन अण्डरपास के पास कुछ व्यक्ति एकत्रित होकर डकैती की योजना बना रहे है। उन व्यक्तियों के पास हथियार और मोटर साइकिले है। तुरन्त चैक करने पर हथियार मिल सकते है आदि इतला पर थानाधिकारी मुकुन्दगढ़ श्री सरदारमल उ.नि. व हमराही गठित टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर डकैती की योजना बनाते हुये पांच व्यक्तियों में से तीन मुलजिमान 01. जयन्त उर्फ देवा 02 महिपाल मेघवाल 03 सुनील गुर्जर को गिरफ्तार कर मौके से 06 पिस्टल 06 कारतूस 04 खाली कारतूस, एक अतिरिक्त मैगजीन और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल बरामद की गई। मौके से दो व्यक्ति कमशः वीरेन्द्र सिंह उर्फ लालजी और अंकित जाट फरार हो गये है जिनकी तलाश जारी है।