निजी स्कूल में गैस रिसाव से 15 बच्चे हुए बेसुध
बच्चों को निजी वाहन से अस्पताल में कराया भर्ती,घायल बच्चों का डॉक्टर टीम ने किया इलाज शुरू,2 बच्चों की हालत गंभीर किया सीकर रैफर,15 बच्चों में कक्षा 8 वीं और 12वीं के बच्चे शामिल
साइंस प्रैक्टिकल के दौरान गैस रिसाव होने से बचे हुए बेसुध,उदयपुरवाटी के ग्रीन फ्लोर स्कूल का मामला. सूचना के बाद कस्बे में मची अफरा-तफरी,अस्पताल में उपखंड अधिकारी, स्कूल निदेशक सहित अस्पताल डॉक्टर टीम मौके पर
उदयपुरवाटी के सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिमेष गुप्ता ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12.45 बजे बजे कुछ टीचर स्कूली छात्राओं को लेकर आए थे। छात्राओं को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। स्थिति को देखते हुए तुरंत पूरी टीम को अलर्ट कर दिया व इलाज शुरू कर दिया। दो बच्चियों की हालत ठीक नहीं लगी तो सीकर रेफर कर दिया।