
अश्लील वीडियो बनाकर युवती से गैंगरेप के मामले में खेतड़ी नगर थाने में मामला दर्ज हुआ है। युवती ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। गैंगरेप के आरोपियों ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। युवती ने अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर रेप का आरोप लगाया है। युवती ने गोठड़ा निवासी नवीन कुमार, संजीव मेघवाल, धोलू सैनी, पवन कुमार, टिंकू और धोलू सहित सात लोगों के खिलाफ गैंग रेप का मामला दर्ज करवाया है।
खेतड़ी नगर थानाधिकारी हरि कृष्ण तंवर ने बताया कि खेतड़ी नगर निवासी 20 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि गोठड़ा निवासी नवीन गुर्जर एक बार उसके घर आया था। वह घर पर अकेली थी। आरोपी ने उससे रेप किया। किसी को बताने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए। इसके बाद नवीन उसको ब्लैकमेल करता रहा। वीडियो वायरल करने की धमकी देता और उसको बुलाकर रैप करता रहा।
20 दिसम्बर से थी युवती गायब
युवती 20 दिसम्बर से घर से गायब थी। युवती के परिजनों ने 22 दिसम्बर को खेतड़ी नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने 23 दिसम्बर को नारनौल से युवती को बरामद कर लिया था। युवती ने बताया कि उसको धमकी देकर नारनौल बुलाया गया था।