चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों में 3073 को मिला स्वास्थ्य लाभ Jhunjhunu News

चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों में 3073 को मिला स्वास्थ्य लाभ

सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने नोरंगपुरा में किया शिविर का निरीक्षण

झुंझुनूं 14 दिसम्बर। जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव-गांव में आयोजित किये जा रहे चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों में आमजन को गांव की गांव में ही स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तकनीक का भी भरपूर इस्तेमाल कर रहा है। मंगलवार को जिले की आठ ग्राम पंचायतों में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में कुल 3073 लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को आयोजित शिविरों में ककडेउ कला में 486, सारी में 407, नोरंगपुरा में 195, गुढ़ा बावनी में 414, बड़सरी का बास में 256, झरोड़ा में 408 माखर में 477, कारी में 421 लोगो ने विभिन्न स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं का परामर्श व उपचार लिया। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि जो लोग जानकारी, जागरूकता के अभाव में शारिरीक परेशानी रोग को सीएचसी, जिला अस्पताल आदि में नही दिखा पाते है उनके लिए शिविर बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। सीएमएचओ ने नोरंगपुरा में आयोजित किये जा रहे चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में पहुँचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में जो लोग रेफर होंगे उन्हें 20 दिसम्बर को खेतड़ी में आयोजित मेगा शिविर में ऑपरेशन किये जाएंगे।

सीएमएचओ ने केड और छावसरी पीएचसी का किया निरीक्षण

सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छावसरी और केड का औचक निरीक्षण किया जिसमें तमाम व्यवस्था माकूल पायी गई। उन्होंने बताया कि दोनों संस्थानों पर स्वास्थ्य सेवाओ की स्थिति सही मिली। निरीक्षण में स्टॉफ को कोविड वेक्सीनेशन के शत प्रतिशत कवरेज करने और चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देशित किया उन्होंने दोनो गांवो में आगामी दिनों में होने वाले चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों की तैयारियों के सम्बंध में निर्देश दिए।