कोतवाली पुलिस ने मकर सक्रांति से पहले शहर में चाइनीज मांझा बेचने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
तीनों आरोपी शहर में किराने की दुकान की आड़ में मांझा बेच रहे थे। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 34 चाइनीज मांझे की चरखी बरामद की है।
सीकर कोतवाली पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल धनेश कुमार ने बताया कि मकर सक्रांति से पहले चाइनीज मांझे की बिक्री के खिलाफ शहर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज सूचना मिली कि शहर के बिसायतियान चौक में किराने की दुकान में चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है।