भेड प्रजनन फार्म के वन क्षेत्र में लगी आग , फायर ब्रिगेड ने एक घंटें की मशक्कत से पाया काबू

भेड प्रजनन फार्म के वन क्षेत्र में लगी आग (Fire in the forest area) ,फतेहपुर एवं लक्ष्मणगढ की फायर ब्रिगेड ने एक घंटें की मशक्कत से पाया काबू।

फतेहपुर शेखावाटी। फतेहपुर के भेड़ प्रजनन फार्म हाउस (sheep breeding farm) कृषि विश्वविद्यालय के पास सोमवार शाम 5:30 बजे अचानक बीहड़ में आग लग गई देखते ही देखने आग ने भीषण रूप धारण कर लिया

आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी को फोन किया गया मौके पर फतेहपुर तथा लक्ष्मणगढ़ से फायर बिग्रेड की गाड़ियों तथा विद्युत विभाग कोतवाली पुलिस फतेहपुर और वन विभाग के कर्मचारियों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है आपको बता दें कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व भी इस क्षेत्र में भीषण आग लगी थी जो कि कई घंटों की मशक्कत के बाद कई अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था