हनी गैंग का बदमाश अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार

पुलिस थाना और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्यवाही में सिंघाना थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर हनी गैंग के एक शातिर बदमाश बनगोठड़ी हाल विकास नगर चिड़ावा के अमित चौधरी को गिरफ्तार किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पुलिस ने उसके पास से अवैध देशी पिस्टल भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी बगड़ के बलकेश हत्याकांड में जेल से करीब छह माह पहले ही बाहर निकला है।

शनिवार को गश्त के दौरान एएसआई विजय कुमार को सूचना मिली कि सूरजगढ़ बाइपास रोड पर खड़े संदिग्ध युवक के पास हथियार है। जो कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में है। जिसपर गश्ती पुलिस दल और डीएसटी टीम में शामिल हैड कांस्टेबल शशीकांत शर्मा, कांस्टेबल अमित सिहाग, संदीप गांधी, महेन्द्र कुमार और सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस की गाड़ी देखकर अमित भागने लगा। घेरा डालकर पकड़ा और तलाशी ली तो उसके पास एक देशी पिस्टल मिला। आरोपी अमित ने पूछताछ में हनी गैंग से जुड़ा होने और हनी से बीस लाख रुपए की सुपारी लेकर जयवीर की गैंग के बदमाश को टपकाने की बात कबूली हैं