
झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ क्षेत्र में 33 केवी फीडर पर रखरखाव कार्य के चलते 5/8/2022 से 7/8/2022 को सुबह 6:00 बजे से दोपहर 10:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी
वही झुंझुनू के 11 केवी गांधी चौक पर रखरखाव कार्य के चलते आज 05-08-22 को 6:30 से 10:00 बजे तक गांधी चौक, नेहरू मार्केट, शहीदान चौक, काल्ती हवेली, चबूतरा चौक, फुटला बाजार में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी
कनिष्ठ अभियंता गजेन्द्र यादव ने बताया कि नवलगढ़ स्थित 33 केवी GSS फीडर पर रख रखाव कार्य के कारण इस से प्रभावित क्षेत्रों में 3 दिनों तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी
नवलगढ़ में दिनांक 05-08-22 से 07-08-22 तक 33 केवी लाईन देवगांव व बसावा नवलगढ़ पर रख-रखाव के चलते 33 केवी लाईन विधुत सप्लाई सुबह 6 बजे से 10 बजे तक बन्द रहेगी… जिससे प्रभावित होने वाले GSS गणेशपुरा,बसावा, खिरोड़,परसरामपुरा, झाझड़ देवगांव एवं कोलिड़ा क्षेत्रों में विधुत सप्लाई बंद होगें।