सड़क हादसा : गाड़ी का टायर फटने से तीन जनों की मौत

झुंझुनूं के पिलानी-बहल सड़क मार्ग पर हरियाणा सीमा में बुधवार देर रात 10.30 बजे स्विफ्ट कार का टायर फट गया। बेकाबू कार एक दीवार में जा घुसी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। कार में 5 लोग सवार थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मृतकों के शव रखवाए लोहारू मोर्चरी में, गाड़ी में सवार दो अन्य युवक भी हुए घायल, सहड़ चौकी इलाके के रामपुरा पेट्रोल पंप के पास की घटना

नागल गांव मे स्विफ्ट कार मकान से टकराई
स्विफ्ट कार का टायर फटने से हुआ हादसा
सुजडौला के संदीप, प्रदीप की मौत, राजकुमार घायल,सुलखनिया बड़ा के राकेश की मौत, प्रवीण धायल
दवाई लाने हिसार जा रहे थे पांचों युवक