Borewell news hindi: सीकर में 4 साल का मासूम गिरा बोरवेल में, रेस्कयू आपरेसन जारी,चारणवास गांव की घटना
खेलते समय मासूम हुआ हादसे का शिकार। डॉक्टर्स की टीम पहुंची मौके पर।बोरवेल में पहुंचाई जा रही है ऑक्सीजन,पुलिस व प्रशासन भी पहुंचा मौके पर
खाटूश्यामजी : नाडा चारणवास में 4 वर्षीय लड़का बोरवेल में गिर गया सूचना पर प्रशासन ,मेडिकल टीम व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचा ।
बोरवेल की गहराई लगभग 50 से 60 फीट बताई जा रही है,
जानकारी के अनुसार बोरवेल में गिरे लड़के का नाम रविंद्र( गुड्डू ) पुत्र गिरधारी लाल बिजारणियां है।
एसडीएम राजेश कुमार मीणा, रींगस डिप्टी सुरेंद्र सिंह
खाटूश्यामजी थानाधिकारी रिया चौधरी मौके पर मौजूद
थोड़ी देर में एसपी कुंवर राष्ट्रदीप पहुंचेंगे मौके पर
जयपुर सिविल डिफेंस की टीम रेस्क्यू के लिए रवाना
जयपुर से स्थानीय विधायक विरेंद्र सिंह भी घटनास्थल के लिए हुए रवाना