खेतड़ी में फूड सेफ्टी लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर 26 फरवरी को

झुंझुनूं 24 फरवरी। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं निदेशक जन स्वास्थ्य चिकित्सा सेवाएं जयपुर के निर्देशानुसार खेतड़ी स्थित मेन बाजार के चूड़ियां गट्टा के पास खाद्य सुरक्षा रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस के लिए एक दिवसीय शिविर लगाया जायेगा। शिविर में रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस जारी किए जाएंगे। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि शिविर में सभी फर्म एवं विक्रेताधारी अपने-अपने लाइसेंस बनवाने के साथ -साथ नवीनीकरण भी करवा सकते हैं। सीएमएचओ ने बताया कि जिन विक्रेताओं का वार्षिक टर्न ओवर 12 लाख रुपये से कम है उन्हें रजिस्ट्रेशन बनवाना है जिसका वार्षिक टर्न ओवर 12 लाख रुपये से अधिक है उन्हें लाइसेंस की जरूरत होती हैं। उन्होंने बताया कि शिविर आयोजन का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करना है।