तेज रफ्तार कार ने सड़क पार करते युवक को मारी टक्कर

तेज रफ्तार कार ने सड़क पार करते युवक को जोरदार टक्कर मार दी। युवक हवा में 15 फीट तक उछला और गोते लगाते हुए सड़क किनारे जाकर गिरा। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया।

हादसा देख आस-पास के लोग भागे और संदीप को संभाला। वह बुरी तरह जख्मी हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने युवक झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर युवक को जयपुर के लिए रेफर कर दिया। कार तेज रफ्तार में ही निकल गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मुकुन्दगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि चौराड़ी गांव का रहने वाला युवक संदीप कुमार (26) पुत्र हरि सिंह कालेर मुकुन्दगढ़ बाइपास पर एक बाइक शोरूम पर स्टोर कीपर का काम करता है। वह बिलिंग और एकाउंट्स देखता है। गुरुवार शाम 5 बजे के करीब संदीप कंपनी से सामान लेने सड़क पार कर दूसरी तरफ एक दुकान पर जा रहा था।