Nexa Evergreen नेक्सा एवरग्रीन के आरोपियों को कोर्ट में पेश किया

नेक्सा एवरग्रीन के आरोपियों से प्रोपर्टी को लेकर पूछताछ जारी

नेक्सा एवरग्रीन कंपनी में पैसा निवेश करवाने के नाम पर लोगों से करीब एक हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले कंपनी डायरेक्टर सहित चार मुख्य आरोपियों को शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में पेश कर 7 दिन की रिमांड पर लिया है। मामले की जांच कर रहे एएसपी रामचंद्र मूंड ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। आरोपियों ने गुजरात के धोलेरा सिटी के पास कुछ जमीनें खरीदी थी और ऑफिस आदि बनाए थे, आरोपियों को पूछताछ के साथ ही अब अहमदाबाद, गुजरात भी लेकर जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

गौरतलब है कि नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से जुड़े लोगों द्वारा जिले में अब तक ठगी करने के 30 मामले दर्ज हो चुके हैं। सभी मामलों में जांच डिप्टी लेवल ऑफिसर कर रहे है। पुलिस अब कंपनी के ऐप बनाने वाले लोगों की तलाश में जुटी है। जिससे कि ठगी का शिकार हुए लोगों और ठगी की पूरी राशि का पता चल सके। सीकर एडिशनल एसपी रामचंद्र मूंड ने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपी रणवीर, सुभाषचंद्र, ओपेंद्र और अमरचंद को कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उन्हें 7 दिन के रिमांड पर लिया गया है। अब मामले में इन्वेस्टिगेशन के लिए पुलिस टीम गुजरात जाएगी।