हथियारों के शौक ने चढ़ाया छात्रसंघ अध्यक्ष को पुलिस के हत्थे, देशी पिस्टल सहित 10 जिंदा कारतूस के साथ छात्रसंघ अध्यक्ष को दबोचा, चिड़ावा पुलिस और DST टीम ने भवानी सिंह व साथी नगेन्द्र सिंह को किया गिरफ्तार
चिड़ावा। शहर में आज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मास्टर हजारीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी सिंह खुड़िया और उसके साथी नगेंद्र सिंह आलमपुरा को हथियार जब्त कर गिरफ्तार किया है।
एसआई कैलाश चंद ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक मंड्रेला बायपास चौराहे की तरफ से पिलानी बायपास की तरफ आ रहे हैं। उनके पास अवैध पिस्टल व कारतूस है।
नाकाबंदी के दौरान मण्ड्रेला बाईपास चौराहे की तरफ से काले रंग की एक मोटरसाईकिल पर दो लड़के आते हुए दिखाई दिये जिनको पुलिस जाप्ता ने रोककर व घेरा देकर काबू कर नाम-पता पूछा तो मोटरसाईकिल चालक ने अपना नाम भवानी सिंह पुत्र श्री रणजीत सिंह जाति राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी खुडिया पुलिस थाना मण्ड्रेला जिला झुन्झुनू तथा मोटरसाईकिल पर पीछे बैठे युवक ने अपना नाम नगेन्द्र सिंह पुत्र श्री बन्नेसिंह जाति राजपूत उम्र 20 वर्ष निवासी आलम्पुरा पुलिस थाना मण्ड्रेला जिला झुन्झुनू होना बताया। दोनों शक्सान की तलाशी ली तो शक्स भवानी सिंह के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन के मिला तथा शक्स नगेन्द्र सिंह की जेब में एक काले रंग की प्लास्टिक की थैली में 10 (दस) जिन्दा कारतूस मिले। पिस्टल और कारतूस जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी भवानी सिंह ने अवैध हथियार सिंघाना थाने के हिस्ट्रीशीटर से लिया था।