रेलगाड़ी से कटने पर एक युवक की मौत
रेलवे गार्ड मुराद खान ने बताया कि जयपुर सादुलपुर ट्रेन शनिवार शाम सीकर स्टेशन से रवाना होकर नवलगढ़ की तरफ आ रही थी। इसी दौरान सीकर रेलवे स्टेशन से नवलगढ़ की तरफ 7 किलोमीटर की दूरी पर रेलवे के 243 KM रेलवे पिल्लर पर यह घटना हुई। गार्ड को ट्रेन के लोको पायलट ने बताया कि युवक सुसाइड करने से पहले ट्रैक के बराबर में चल रहा था। और कुछ देर बाद ही अचानक ट्रेन के इंजन के आगे आ गया। इन हालातों को देख लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोकने की कोशिश भी की थी। लेकिन ट्रेन कुछ दूरी पर जाकर रुकी।
गार्ड मुराद खान ने बताया कि इसके बाद ट्रेन में सवार लोगों की मदद से शव को नवलगढ़ के स्टेशन पहुंचाया गया।
जहाँ से शव को नवलगढ़ के जिला अस्पताल में रखवाया गया
मृतक की अभी तक पहचान नही हो पाई है मृतक के हाथ मे मोली बंधी है ,बारीक चैक शर्ट ,पेंट पहने हुए है मृतक। बड़ोदा बैंक का एटीएम है पास,उम्र 35 वर्ष के आसपास है