CWG2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला पहला गोल्ड, मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग के 49 KG वर्ग में जीता CommonwealthGames2022

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला पहला गोल्ड, मीराबाई चानू (Mirabaichanu) ने वेटलिफ्टिंग के 49 KG वर्ग में जीता गोल्ड🇮🇳🏅

बर्मिंघम: मीराबाई चानू ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Game) में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. महिला वेटलिफ्टर मीराबाई 49 किग्रा वेट कैटेगरी में 201 किग्रा वजन उठाकर पहले स्थान पर रहीं. स्नैच में 88 और क्लीन एंड जर्क में 113 किग्रा का वजन उठाया. उन्होंने लगातार दूसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले 2018 गोल्ड कोस्ट में भी वे पहले नंबर पर रही थीं

भारत को अब तक तीन मेडल मिले हैं और तीनों ही मेडल वेटलिफ्टर्स ने दिलाए हैं. देश की उम्मीदों का भार क्या खूब उठाया है 🇮🇳

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की वेटलिफ्टिंग प्रतिस्पर्धा में देश के लिए प्रथम गोल्ड मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू जी, रजत पदक जीतने वाले संकेत सरगर जी व कांस्य पदक जीतने वाले पी. गुरूराजा जी आप सबको इस स्वर्णिम उपलब्धि के लिए ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं