तीज माता की शाही शाही सवारी गाजे-बाजे से निकली
कहावत है-तीज तिवारां बावड़ी ले डूबी गणगौर। अर्थात: तीज के साथ ही त्योहारों की शुरुआत हो जाती है और गणगौर के साथ त्योहार चले जाते हैं। रविवार को शहर में दो साल बाद फिर से तीज माता की सवारी निकाली गई
झुंझुनूं 31 जुलाई। हर साल सावण मास की हरियाली तीज को निकलने वाली श्री गोपाल गौशाला की और से कार्यक्रम के संयोजक नारायण प्रसाद जालान के संयोजकत्व में श्री गोपाल गौशाला प्रांगण से तीज माता की शाही सवारी अपराह्न 4 बजे गाजे बाजे के साथ रवाना होकर राणी सती रोड होकर छावणी बाजार आयी जहां श्री गल्ला व्यापार संघ के आतिथ्य में तीज माता की विधिवत रूप से पूजा अर्चना पंडित अनिल शुक्ला के आचार्यत्व में वेद मंत्रों के साथ मुख्य अतिथि जोईटं कमिश्नर स्टेट जीएसटी भीवाडी उमेश जालान, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.तेजपाल सिंह, बनवारी लाल सैनी, विश्वंभर पुनिया, कमलकान्त शर्मा, विश्वनाथ टीबडा, ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला, किशोरी लाल टीबडा, कैलाश चंद्र सिंघानिया, श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खण्डेलिया एवं सचिव नेमी अग्रवाल सहित अन्य जन के द्वारा सम्पन्न की गयी। इससे पूर्व श्री गोपाल गौशाला एवं श्री गल्ला व्यापार संघ की ओर से अतिथियों का स्वागत दुपट्टा एवं साफा ओढाकर माल्यार्पण के साथ किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ.डी.एन.तुलस्यान ने किया। शाही सवारी के साथ शहर कोतवाल सुरेंद्र सिंह देगड़ा सहित पुलिस प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा।
समारोह में कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रमोद खण्डेलिया, सचिव नेमी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान, नारायण प्रसाद जालान, डॉ.डी.एन.तुलस्यान, आनंद टीबड़ा, विपिन राणासरिया, मातादीन टीबड़ा, रोहिताश्व बंसल, पार्षद अनिल कुमावत, सम्पत्त चुडैलावाला, पवन गुढावाला, विनय अग्रवाल, नितिन नारनोली, महेश बसावतिया, चन्द्र प्रकाश टीबडा, केशरदेव सर्राफ सहित अन्य गौ-भक्त उपस्थित थे।