कोट बांध में डूबने से तीन युवकों की मौत, सीकर जिले के रहने वाले है तीनो युवक

झुंझुनूं (उदयपुरवाटी) कोट बांध में एक साथ तीन डुबे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

कोट बांध में डूबने से तीनो युवकों की मौत हो गई तैराक रतनलाल गुर्जर की ओर से डूबने वालों की 2 घंटे से तलाशी अभियान जारी रखकर तीनो युवकों की बॉडी का रेस्क्यू कर लिया गया है

पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों के शव निकलवाए और उदयपुरवाटी सीएचसी की मोर्च्यूरी में रखवाया, दोपहर 3 बजे के आस-पास तीन दोस्त पानी में उतर गए, उनकी डूबने से मौत हो गई

घटना की सूचना पर उदयपुरवाटी एसडीओ रामसिंह राजावत, सीआई भंवरलाल कुमावत, तहसीलदार गजेंद्र सिंह आदि भी मौके पर पहुंचे। मृतक सीकर जिले में चैनपुरा निवासी सोहनलाल मेघवाल, आदर्श कॉलोनी निवासी विशाल शर्मा और हंसराज चौधरी बताए जा रहे हैं। युवकों के साथ आए लोगों ने बताया कि वे सीकर से घूमने फिरने आए थे।