Aadhaar Card: झुंझुनूं जिले में आधार अपडेट शिविर आज से शुरू

10 वर्ष पूर्व आधार बनवाने वाले नागरिकों के आधार डॉक्यूमेंट अपडेट हेतु जिले में मई माह में लगेंगे आधार कैंप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि यूआईडीएआई द्वारा जारी नई गाइडलाइन अनुसार ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार 10 वर्ष पूर्व बनवाया था एवं इसके बाद अपने आधार कार्ड में कभी भी अपडेट नहीं करवाया ऐसे नागरिकों को अपने आधार कार्ड में दस्तावेज अपडेट करवाने होंगे ताकि महत्वपूर्ण
सरकारी सेवाएं जैसे पालनहार, पेंशन, बैंक खाता, चिरंजीवी, जन आधार इत्यादि का सुचारु रूप से लाभ लिया जा सके

गोयल ने बताया कि ये आधार दस्तावेज अपडेट कैंप जिले के सभी ब्लॉक में मई माह में आयोजित किये जा रहे हैं,
कैंप में आने वाले व्यक्ति क़ो आधार दस्तावेज अपडेट हेतु आधार कार्ड, व्यक्तिगत पहचान प्रमाण (POI) और पते का प्रमाण (POA) से सम्बंधित दस्तावेज साथ लाने होंगे

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार सभी नागरिको को सूचित किया जाता है

ऐसे व्यक्ति जिन्होने पिछले 10 साल में कभी भी अपने आधार कार्ड में कोई भी अपडेट नहीं करवाया है ऐसे व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अपडेट करवाना आवश्यक है।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की और से आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए 15 मई से विभिन्न जगहों पर शिविर लगाए जाएंगे। प्रोग्रामर संजय कुमार के अनुसार बिसाऊ कस्बे में 15 से 17 मई तक मोलाना आजाद स्कूल में, 19 से 22 मई तक नगर पालिका परिसर में, 23 से 26 मई तक केजीएन स्कूल में, 28 से 31 तक अराफात गेस्ट हाउस में कैंप लगाया जाएगा।

ब्लॉक-पिलानी के ग्रामीण क्षेत्रों में दिनांक 17.05.2023 व 18.05.2023 को ग्राम पंचायत घण्डावा, पीपली, डुलानिया और दिनांक 24.05.2023 व 25.05.2022 को ग्राम पंचायत बदनगढ, हमीनपुर, दूदवा, के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के परिसर में आधार शिविर का आयोजन किया जायेगा | अतः आधार से सम्बन्धित आवश्यक दस्तावेज सहित उपस्थित होकर एवं सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करवाकर अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा सकते हैं। आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आधार कार्ड के साथ व्यक्तिगत पहचान पत्र, पते का प्रमाण पत्र साथ लेकर जाए आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाने की स्थिति में आपको आधार कार्ड से संबंधित सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभों से वंचित कर दिया जायेगा और आपका आधार कार्ड संबंधित विभाग द्वारा निष्क्रिय कर दिया जायेगा। नोट:- शहरी क्षेत्र के नागरिकों के लिए आधार शिविर नगर पालिका पिलानी परिसर में दिनांक 15.05.2023 से 09.08.2023 तक आयोजित किया जायेगा।

क्यों जरूरी है आधार कार्ड अपडेट ?

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) भारतीयों को अपने डिटेल को फिर से वेरिफाई करने के लिए आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ (POI / POA) डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के लिए कह रहा है, खासकर अगर आपका आधार 10 साल पहले जारी किया गया था और कभी अपडेट नहीं हुआ. सरकार का कहना है कि इससे जीवन को आसान बनाने, बेहतर सेवा देने में मदद मिलेगी.