ACB TRAP IN JHUNJHUNU : CMHO कार्यालय में कार्यरत PCPNDT के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

CMHO कार्यालय में कार्यरत PCPNDT के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर संदीप को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

13 हजार और 3 शराब की बोतल के साथ पकड़ा,

नया सोनोग्राफी रजिस्ट्रेशन करवाने की एवज में मांगी थी रिश्वत

सीकर एसीबी ने की कार्रवाई

झुंझुनूं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने झुंझुनूं में पी.सी.पी.एन.डी.टी. (राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन) के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर संदीप शर्मा 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी सीकर इकाई को परिवादी ने शिकायत की थी कि नया सोनोग्राफी सेन्टर खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की एवज में संदीप शर्मा द्वारा 13 हजार रूपए एवं शराब की तीन महंगी बोतलें रिश्वत के रूप में मांगी जा रही हैं। वह परेशान किया जा रहा है। इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में सीकर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस राजेश जांगिड़ द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया।

शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक सुरेश चंद की टीम ने झुंझुनूं में ट्रेप कार्यवाही कर संदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। वह उदयपुरवाटी का रहने वाला है। उल्लेखनीय है कि आरोपी डिस्ट्रिक्ट कार्डिनेटर द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से दो महंगी शराब (टीचर्स ब्राण्ड) की बोतलें ले चुका था।

एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एडीजी हेमन्त प्रियदर्शी ने अपील की है कि भ्रष्टाचार की शिकायत टोल-फ्री हैल्पलाइन नं. 1064 एवं हैल्पलाइन नं. 94135-02834 पर करें।

ACB IN ACTION

ACB TRAP IN JHUNJHUNU


#ACB #ACBINACTION