सादुलपुर-जयपुर ट्रेन हुई नियमित, श्रीगंगानगर तक किया विस्तार, जयपुर- लोहारू पैसेंजर भी अब बठिंडा तक जाएगी
रेल सुविधाओं में पिछड़े झुंझुनूं जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने दो ट्रेनों का विस्तार किया है। साथ ही इनमें से पांच दिन चलने वाली एक ट्रेन को नियमित भी किया है। जयपुर से सादुलपुर तक सप्ताह में पांच दिन चलने वाली जयपुर-सादुलपुर ट्रेन को 12 मई से नियमित करने की घोषणा की गई है। इस ट्रेन को अब श्रीगंगानगर तक चलाया जाएगा। इसी तरह जयपुर लोहारू तक चलने वाली ट्रेन का विस्तार बठिंडा तक करने की मंजूरी दी है। यह ट्रेन 11 मई से चलेगी। दोनों ट्रेनों में सभी लोकल डिब्बे रहेंगे। जयपुर से बठिंडा ट्रेन में 15 कोच आएंगे। इसी तरह जयपुर- श्रीगंगानगर में 10 कोच रहेंगे।
रेल मंत्रालय, भारत सरकार से मिली जानकारी के अनुसार
1. अब 11 मई, 2023 से ट्रेन नम्बर 09603/09604 जयपुर-लोहारू-जयपुर स्पेशल वाया सीकर-झुंझुनूं अब बठिंडा तक संचालित होगी। इसमें 15 डिब्बे होंगे तथा यह प्रतिदिन चलेगी। यह जयपुर से सुबह 09 : 50 बजे प्रस्थान करके शाम 23 : 55 बजे बठिंडा पहुंचेगी। वापसी में बठिंडा से सुबह 03 : 05 बजे प्रस्थान करके शाम 18 : 05 बजे जयपुर पहुंचेगी।
यहां रहेगा स्टॉपेज : जयपुर से लोहारू तक स्टॉपेज यथावत रहेंगे। लोहारू से रामपुरा बेरी, सादुलपुर, सिद्धमुख, अनूपशहर, तहसील भादरा, गोगामेड़ी, नोहर, ऐलनाबाद, टीबी, हनुमानगढ़ टाउन, हनुमानगढ़ जंक्शन, संगरिया, मंडी डबवाली, संगत जाएगी।
2. अब 12 मई, 2023 से ट्रेन नम्बर 09705/09706 जयपुर-सादुलपुर-जयपुर स्पेशल वाया सीकर-झुंझुनूं अब श्रीगंगानगर तक संचालित होगी। यह गाड़ी जयपुर से दोपहर 13 : 05 बजे प्रस्थान करके रात्रि 00 : 35 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। वापसी में श्रीगंगानगर से रात्रि 23 : 45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वान्ह 11 : 50 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसमें 10 डिब्बे होंगे। यह गाड़ी प्रतिदिन चलेगी।
यहां रहेगा स्टॉपेज इस ट्रेन के जयपुर से सादुलपुर : तक स्टॉपेज यथावत हैं। इसके साथ ही यह ट्रेन सिद्धमुख, अनूपशहर, तहसील भादरा, गोगामेड़ी, नोहर, ऐलनाबाद, टीबी, हनुमानगढ़ टाउन, हनुमानगढ़ जंक्शन, सादुलशहर, श्रीगंगानगर रहेगा।