Ayushman Card Apply Online: केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड जारी की जाते हैं। प्रत्येक आयुष्मान कार्ड पर प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए का निशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाता है। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के द्वारा आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card ) बनाने की प्रक्रिया को आसान किया गया है।
देश का प्रत्येक नागरिक आयुष्मान भारत की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बना सकता है। अगर आप भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दी गई जानकारी अनुसार आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। पूरी विस्तार से जानकारी के लिए पोस्ट अंत पढ़ें।
अगर आप आयुष्मान कार्ड के बारे में नहीं जानते हैं तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि जिस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बना होता है वह किसी भी प्राइवेट या फिर सरकारी अस्पताल में जाकर के ₹500000 तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकता है आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए उम्मीदवार को कुछ दस्तावेज और पात्रता को पूरा करना होगा इसके बाद वह कार्ड बनवा सकता है।
आयुष्मान कार्ड योजना का महत्व
आयुष्मान कार्ड का महत्व इस बात से पता चलता है कि जो व्यक्ति बड़ी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते थे और इलाज न होने के कारण उनकी मृत्यु हो जाती थी परंतु वर्तमान समय में बड़ा से बड़ा इलाज अब आसानी से हो जा रहा है क्योंकि आयुष्मान कार्ड आपको मुफ्त इलाज प्रदान करता है। अभी तक हमारे देश में लगभग 30 करोड़ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बन चुके है।
आयुष्मान कार्ड पात्रता कैसे चेक करें
•सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
•होम पेज पर मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
•मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिससे वेरीफाई कर पोर्टल पर लॉगिन हो जाए।
•लॉगिन हो जाने के बाद अपने राज्य का जिले का नाम का चयन करें।
•अब अपने गांव का नाम का चयन करें और सच के ऑप्शन पर क्लिक करें।
•अब आपके सामने आपके गांव की लाभार्थी सूची आ जाएगी।
•अगर आपका नाम सूची में शामिल है तो आप आयुष्मान कार्ड का लाभ ले सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रियाओं को चरणबद्ध तरीके से पालन करना होगा जो इस प्रकार है :-
• आपको आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
•इसके बाद होम पेज खुलेगा जिसमें आप बेनिफिशियरी लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
•क्लिक करने के पश्चात एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
•अब आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगी इसको आप दर्ज कर दे।
•अब आपको ई केवाईसी का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है।
•इसके बाद में आपको ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
•अब आपके सामने एक बार फिर से नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले नागरिक का चयन करें।
•इसके बाद ई- केवाईसी आइकन पर क्लिक कर दे और अपनी फोटो को अपलोड करें।
•अब आपको एडिशनल के विकल्प पर क्लिक करना है जिससे आवेदन फार्म खुल जाएगा।
•आवेदन फार्म में मांगी जाने वाली जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन के विकल्प पर क्लिक करें।
•इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।