मारपीट व वाहनों मे ताेड़फोड़ करने का फरार आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

मारपीट व वाहनों मे ताेड़फोड़ करने का फरार आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

दिनांक 19.08.2021 को परिवादी श्री विरेन्द्र सिंह पुत्र मांगू सिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी कारंगा बडा थाना फतेहपुर सदर जिला सीकर ने एक रिपोर्ट की पेश की कि गाड़ी खरीद के रूपयों की लेन देन की बात को लेकर मुलजिमान अलताफ व अन्य 6 व्यक्तियों ने परिवादी व उसके साथियों के साथ मारपीट की व एक बोलेरो व एक स्कॉर्पियो के साथ तोड़फोड़ कर 65 हजार रूपये नकद व गाड़ी की आर/सी निकाल कर ले गये तथा गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी दी। जिस पर प्रकरण संख्या 139/2021 में आरोपीगण के
खिलाफ दर्ज किया गया था।

जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान पुलिस उप अधीक्षक महोदय के सुपरविजन में थाना हाजा से टीम गठित कर घटना के सीसीटीवी फुटेज से मुलजिमानों की पहचान की जाकर दबिश दी गयी तथा पुर्व मे आरोपी 01.अलताफ, 02.जंगशेर उर्फ मुस्तफा, 03.राजीव 04. प्रदीप कुमार, 05. संजय उर्फ टोनी को गिरफ्तार कर जेसी करवाया जा चुका है तथा दो विधि से संधर्षरत बालकों को निरूद्ध कर बाल सम्प्रेक्षण गृह मे भीजवाया जा चुका है व दिनांक 22.07.22 को आरोपी हिस्ट्रीशीटर डेनिस कुमार उर्फ नरेश पुत्र रामचंद्र जाति बावरिया उम्र 24 साल निवासी कृष्णपुरा (जीत की ढाणी) पुलिस थाना सदर झुंझुनू को अपराध धारा
143,341,323,325,327,427,504,506,34 भादस में गिरफतार किया जाकर आज माननीय न्यायालय में पेश कर दो याेम पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त किया गया।

मुलजिम डेनिस कुमार उर्फ नरेश पुलिस थाना सदर झुंझुनू का हिस्ट्रीशीटर है जो पुलिस थाना सदर
झुंझुनू, पुलिस थाना नवलगढ के विभिन्न मामलाें में भी वांछित है।