55 किलाेग्राम अवैध गांजा परिवहन करते व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस थाना पचेरी कलां व डीएसटी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे प्राईवेट बस में 55 किलाेग्राम
अवैध गांजा परिवहन करते आसाम निवासी अभियुक्त अमित सुत्रधर को किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री उमेश चंद्रदता, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महाेदय श्री मृदुल कच्छावा व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महाेदय डा.श्री तेजपाल सिंह के निर्देशानुसार श्री मुकेश चाैधरी वृताधिकारी महोदय वृत बुहाना के निकट सुपरविजन में पुलिस थाना पचेरी कलां व डीएसटी टीम की संयुक्त कार्यवाही करते हुये बस में 55 किलाेग्राम अवैध गांजा
परिवहन करते आसाम निवासी अभियुक्त अमित सुत्रधर काे किया गिरफ्तार ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 23.07.2022 को मन थानाधिकारी बनवारी लाल उ.नि. को जिला डीएसटी ईंचार्ज श्री हरिराम एचसी नंबर 2540 ने मय टीम के उपस्थित थाना होकर सुचना दी कि श्री शिवदास पु0नि0 सीआईडी / सीबी जयपुर से ईत्तला मिली है कि गजराज बस नंबर आरजे 18 पीबी 4599 में एक व्यक्ति नारनौल हरियाणा की तरफ से बैठकर पचेरी कलां की तरफ से आ रहा है, उसके पास अवैध मादक पदार्थ होने की पूर्ण संभावना है ।

जिस पर उक्त व्यक्ति से बस में अपने पेरों के बीच में रखे दोनों निले व लाल रंग के सुटकेश व एक निले रंग के ट्राली बैग मिले । जिससे बैग के बार मे पुछा तो सन्तोषजनक जवाब नहीं दिया। जिस पर
शख्स का नाम पता पुछा तो अपना नाम अमित सुत्रधर पुत्र श्री अर्ज न सुत्रधर जाति बंगाली हिन्दु उम्र 33 साल निवासी मालपोता, मारीगावं, पुलिस थाना मारीगावं, जिला मारी गावं आसाम का होना बताया। दोनो सुटकेश व एक ट्राली बैग को
खोल कर चैक किया तो दोनो सुटकेश व एक ट्राली बैग मे कुल 55 किलोग्राम अवैध गांजा मिला ।