अपहरण एवं मारपीट के आरोपी हिस्ट्रीशीटर सहित तीन आरोपियों को बिसाऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार
झुंझुनूं न्यूज : बिसाऊ (झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक आईपीएस मृदुल कच्छावा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. तेजपाल सिंह एवं वृताधिकारी रोहिताश देवन्दा के सुपरविजन में बिसाऊ थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
यह है पूरा मामला: दिनांक 23 जुलाई 22 को परिवादी निलेश कुमार पुनिया पुत्र महिपाल सिंह जाति जाट उम्र 27 साल निवासी भारू का बास पुलिस थाना मलसीसर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 22 जुलाई 22 को शाम 07.15 पर ग्राम बीरमी से मुलजिमान प्रदीप चाहर, अब्दुल सतार व संजय ने अपनी ईटिंगा गाड़ी में मुझे जबरदस्ती डालकर प्रताप सीटी झुंझुनूं मे सुनसान जगह के अन्दर ले जाकर पुरानी रंजिश को लेकर मुझे जान से मारने की नियत से मेरे साथ गम्भिर मारपीट की तथा शरीर पर काफी चोटे आई है। बाद में मुझे उसी गाड़ी में डालकर बिसाऊ के पास ले आये जहा से मैने मौका देखकर गाड़ी से भागकर जान बचाई। इन लोगो ने मेरे साथ गाली गलौच की व जान से मारने की धमकी भी दी है अब मुझे इनसे जान का खतरा है | आदि पर अभियोग अपराध धारा 342, 323, 365,504,506,34 भादस मे दर्ज कर मन थानाधिकारी मशरूफ तफ्तीश हुआ।
मृदुल कच्छावा (IPS) पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा० तेजपालसिंह एवं वृताधिकारी रोहिताश देवन्दा के सुपरविजन में टीम गठित कर आरोपीयान की मोबाईल लोकेशन व मुखबीर की सूचना पर दिनांक 23 जुलाई 22 की रात्रि को निम्न मुलजिमानों को गिरफ्तार किया गया व प्रकरण मे काम में ली गई ईटिंगा गाड़ी को जप्त किया गया। माननीय न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय ने मुलजिमानों को दिनांक 06.08.2022 तक न्यायिक अभिरक्षा में भीजवाने के आदेश प्रदान किये है।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप कुमार चाहर पुत्र बनवारीलाल जाति जाट उम्र 29 साल निवासी घासीराम का बास पुलिस थाना मलसीसर जिला झुंझुनूं (राज) तथा अब्दुल सतार पुत्र अब्दुल जब्बार जाति व्यापारी मुसलमान उम्र 25 साल निवासी वार्ड न. 35 झुंझुनूं
पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं जिला झुंझुनूं तथा संजय पुत्र जगदीप जाति यादव उम्र 25 साल निवासी बामला पुलिस थाना भिवानी जिला भिवानी हरियाणा हाल निवासी वार्ड न. 01 केके कॉलोनी झुंझुनूं पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं को किया गिरफ्तार।
ज्ञात रहे की आरोपी प्रदीप कुमार चाहर पुलिस थाना मलसीसर का हिस्ट्रीशिटर है जो पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं मे भी वाछित अपराधियों में सुमार है।