सिद्धमुख थाना क्षेत्र के एक गांव में अवैध शराब बेचने के लिए मना करने की 34 वर्षीय युवक को ऐसी सजा मिली है, जिसे देख और सुन किसी की भी रूह कांप जाए. पूरा घटनाक्रम रविवार का बताया जा रहा है
जिला अस्पताल में उपचाराधीन शख्स ने बताया कि गांव में धार्मिक स्थल के पास कुछ लोग अवैध शराब बेच रहे हैं और उसने वहां अवैध शराब बेचने से आरोपियों को मना किया था.ऐसे में गुस्साए आरोपी उसे पहले लीलकी बीहड़ ले गए, जहां आरोपियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और फिर उसे नग्न कर उसके प्राइवेट पार्ट में सरिया डाला. इतना ही नहीं, चार जनों ने उसके साथ कुकृत्य भी किया.
जिसके बाद बेहोशी की हालत में पीड़ित को एंबुलेंस से चुरू के भरतिया जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है.
एसएचओ दिलीप कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए घटना की सूचना मिली थी. उसके बाद डीओ को पीड़ित के पर्चा बयान लेने के लिए भेजा गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.