सफाई कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर SDM को सौंपा

अस्थाई सफाई कर्मचारियों ने अपनी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर SDM को सौंपा

आज दिनांक 25/7/2022 को नगरपलिका विद्या विहार पिलानी के अस्थाई सफाई कर्मचारियों ने अपनी वेतन वृद्धि कि मांग कि कोई सुनवाई नहीं होने के कारण सूरजगढ़ एस डीएम अधिकारी को ज्ञापन सोपा । जिसमे कर्मचारियों को ठेकेदार के द्वारा अपस्ब्ध बोला जाता है ।और 5 वर्ष से उनके वेतन में कुछ भी बढ़ोतरी नही की गई है।इतनी महगाई में मजदूर अपने परिवार का पालन पोषण केसे करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

ज्ञापन देते समय पिलानी भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी उनके साथ सामिल हुए। तहसील अध्यक्ष रवि चंदेलिया,तहसील अध्यक्षकोसाअध्यक्ष राहुल चावरिया , आजाद समाज पार्टी पिलानी के वार्ड अध्यक्ष रमेश लधड़,तथा वार्ड नं,10 के अध्यक्ष रवि पंवार, भीम आर्मी वार्ड अध्यक्ष संजय, सामिल हुए और राधेश्याम,मुकेश,विशाल, अयूव खान, सचिन,विनोद,विजेश, शंकरलाल,प्रताप चंद, आदि लोग उपस्थित रहे। विद्या विहार नगरपालिका को 2 दिन का जवाब मांगा था परंतु अभी तक कोई करवाई नहीं की है प्रशासन की तरफ से