प्रथम वर्ष के ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर एसएफआई ने सौंपा कॉलेज आयुक्त के नाम ज्ञापन

प्रथम वर्ष के ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर एसएफआई ने सौंपा कॉलेज आयुक्त के नाम ज्ञापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं न्यूज दिनांक 25 जुलाई 2022 को छात्र संगठन एसएफआई ने मोरारका महाविद्यालय के प्राचार्य को प्रथम वर्ष के ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर कॉलेज आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा।

एसएफआई के कॉलेज कमेटी अध्यक्ष आकाश नारनौलिया ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट हाल ही में ही जारी हुआ है जिसके कारण विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इसलिए छात्र संगठन एसएफआई यह मांग करता है कि ऑनलाइन आवेदन की तिथि को आगे बढ़ाया जाए।

एसएफआई के नगर अध्यक्ष अंकित धोनी ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट को लेकर पहले भी छात्रों में असमंजस की स्थिति थी और अब रिजल्ट आने के बाद रीट परीक्षा के कारण अत्यधिक भीड़भाड़ रही जिससे छात्र और ज्यादा असमंजस में पड़ गए।

एसएफआई के जिला कमेटी सदस्य साहिल कुरैशी ने कहा कि कॉलेज आयुक्तालय से हमारी मांग है कि विद्यार्थी वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन की तिथि आगे बढ़ाई जाए जिससे विद्यार्थी परेशान न हो और आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सके।
इस दौरान जिला महासचिव सचिन चोपड़ा,जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर,छात्रसंघ अध्यक्ष अनीश धायल,मोहित टंडन,कपिल चोपड़ा,मोहम्मद आकिब,युवराज नारनौलिया,निशांत केड़ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।