ACB Action Jodhpur : 25.21 लाख की रिश्वत लेते पटवारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार
जोधपुर एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 25 लाख 21 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया (Jodhpur ACB Action). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने परिवादी की शिकायत पर पटवारी को ट्रैप कर पकड़ा.
ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर जोधपुर शहर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये बीरबलराम विश्नोई पटवारी, पटवार हल्का पूंजला. तहसील व जिला जोधपुर को परिवादी से 25 लाख 21 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की जोधपुर शहर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि परिवादी की खरीदशुदा जमीन का नामान्तकरण खोलेने एवं तरमीम करने के पश्चात जमाबन्दी, नामान्तकरण की प्रतिलिपि उपलब्ध कराने की एवज में बीरबलराम विश्नोई पटवारी, पटवार हल्का पूंजला, तहसील व जिला जोधपुर द्वारा कुल जमीन में से एक प्लॉट रिश्वत के रूप में रजिस्ट्री करवाने अथवा 50 लाख रूपये रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री सवाई सिंह गोदारा तथा एसीबी जोधपुर शहर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गसिंह के सुपरविजन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज श्री मनीष वैष्णव पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये बीरबलराम विश्नोई पुत्र श्री खींयाराम निवासी 23 शिव विहार, मगरा पूंजला, गांधीनगर के पीछे माता का थान रोड़, जिला जोधपुर हाल पटवारी, पटवार हल्का पूंजला, तहसील व जिला जोधपुर को परिवादी से 25 लाख 21 हजार रूपये (21 हजार रुपये भारतीय मुद्रा एवं 25 लाख रुपये की डमी करेंसी) की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी पटवारी द्वारा परिवादी से शिकायत से पूर्व ही 50 हजार रूपये की रिश्वत राशि वसूल ली गई थी।