उदयपुरवाटी के दूड़िया गांव से बड़ी खबर टूड़िया गांव का एक और जवान हुआ वीरगति को प्राप्त
दूड़िया निवासी जयसिंह बांगड़वा हुए युद्धाभ्यास के दौरान वीरगति को प्राप्त 106 पैरा कमांडो में बैंगलोर में तैनात थे जयसिंह, जयसिंह के छोटे भाई पिंटू बांगड़वा भी हो गए थे 11 महीने पहले वीरगति को प्राप्त
जय सिंह के छोटे भाई पिंटू कुमार बांगड़वा भी इसी यूनिट में भर्ती हुए थे। रूटीन ट्रेनिंग के दौरान पिंटू जंप के दौरान घायल हो गए थे। उन्हें रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट लगी थी। पिछले साल 30 नवंबर 2021 को पिंटू शहीद हो गए थे। इसी साल दुड़िया गांव 30 नवंबर को शहीद पिंटू की प्रतिमा का अनावरण होने वाला था। बांगड़वा परिवार ने एक साल के अंदर दो जवान बेटे खो दिए।