छः माह से फरार चल रहे अपहरण मे शामिल 02 अभियुक्त गिरफ्तार
आरोपियों ने छह महीने पहले पीरू सिंह सर्किल के पास स्थित लजीज होटल से मोहल्ला चोपदारान निवासी समीर का अपहरण कर बीड़ में ले जाकर सरिये ओर पाइप से मारपीट की थी। कपडे़ उतार कर वीडियो बनाया था।
सकिल पुत्र श्री गुलाब रब्बानी उम्र 29 साल जाति काजी मुसलमान निवासी वार्ड नं 31 मौहल्ला बटवालान जिला झुन्झुनू व जावेद पुत्र खादीम जाति क्यामखानी उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं 35 मौहल्ला बटवालान को आज दिनांक 20.10.2022 को शहर झुन्झुनू से गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने झुन्झुनूं शहर लजीज होटल के पास से समीर नाम के व्यक्ति का अपहरण करना स्वीकार किया है। दोनो मुलजिमानो को मानीनय न्यायालय में पेश कर जे०सी भिजवाया गया
पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपियों से अन्य के बारे में पूछताछ की जा रही है।